Thursday, January 17, 2013

Rape_statistics wiki



कुछ दिन पहले मीडिया वाले एक बात पर बहुत जोर दे रहे थे | कह रहे थे की सभी अंकुश सिर्फ लडकियों पर ही क्यूँ लगाए जाते है?

कुछ लड़कियां वेस्टर्न कल्चर के चक्कर में सो कॉल्ड कूल दिखने के लिए छोटे कपड़ो का समर्थन कर रही थी |

यह पोस्ट उन सभी लोगो के लिए है जो मीडिया और उन सो कॉल्ड कूल गर्ल्स से सहमत है |

वर्ष 2010 : अमेरिका : बलात्कार की वारदात : 85000 .. , १ लाख लडकियों में से 27 लडकियों के साथ वारदात |

यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड , वेल्स): वारदात :16000 , अनुपात : 28 .

ऑस्ट्रेलिया : वारदात : 1850 , अनुपात : 8 .

इंडिया : वारदात : 22000 , अनुपात : 2 . और जैसे जैसे देश वेस्टर्न कल्चर की तरफ बड रहा है वैसे वैसे वारदात और अनुपात दोनों तेजी से बड रहे है |

महिलाओं को देवी समझा जाता था लेकिन आज नहीं क्यूँ?? क्यूंकि समाज की सोच बदल रही है | जिस समय महिलाओं को देवी समझा जाता था उस समय की सामाजिक सोच आज नहीं है |

सोच बदलोगे तोह दुश्परिनामो के लिए तैयार रहना चाहिए |

यह मीडिया वाले दलाल सारे विदेशी है , चेहरे बेशक देसी हो लेकिन मानसिक तौर पर विदेशी है और इनका काम ही यही है की विदेशी ताकते भारत में तेजी से बड़े और देश को मानसिक तौर पर ही विदेशी बना दिया जाए |

आपकी जिंदगी , आपका फैसला | समाज हम लोगो से बना है | अगर ऐसी वारदातों से छुटकारा पाना है तोह समाज की सोच को बदलना होगा और पुरानी सोच वापस लानी होगी (जिसमें महिलाओं को देवी समझा जाता था) , जिसे मीडिया वाले दकियानूसी सोच कहते है ..

--------------------------
जिस जिस को डाटा गलत लग रहा है वो कृपया करके खुद जांच कर सकते है .. गूगल करो Rape_statistics wiki ..
Like ·  ·  · 8 hours ago · 

No comments:

Post a Comment