Thursday, January 24, 2013

क्यो जुडे हिन्दू माताए बहने दुर्गा वाहिनी एंव मातृ शक्ति से


क्यो जुडे हिन्दू माताए बहने दुर्गा वाहिनी एंव मातृ शक्ति से


1. विशाल हिन्दू युवती को राष्ट्र हित मे संगठित करने के लिए ।

2. देश के विभ्भिन भागों मे सक्रिय राष्ट्र विरोधी ताकतो को परास्त करने के लिए ।

3. भारत की आध्यात्मिक साधना के प्रतीक हिन्दू साधू संत और साध्वियों के सम्मान की रक्षा के लिए ।

4. जेहादी आंतकवादियों के भारत को दारूले हरब से दारूले इस्लाम बनाने के सपने को चकनाचूर करने के लिए ।
5. छल कपट लोभ लालच और डर के सहारे चल रहे ईसाईकरण के कुचक्र को कुचलने के लिए ।

6. संगठन के बल पर हम सुनिश्चित करेगें कि मुम्बई के ताज पर हमले और इस पवित्र भूमी पर हो रहे अनेको हमले दोबारा न हो सकें ।

7. बलशाली संगठन के प्रभाव से लगातार काटी जा रही गौ मात की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए ।

8. देश मे पनप रहे नक्सलवाद और माओवाद की हिंसक गतिविधियों को संगठन की शक्ति द्वारा रोकने के लिए ।
9. विदेशी कंपनियाँ कृषि व्यवस्था पर कब्जे की जो कोशिश कर रही है उन्हे संगठन की शक्ति से रोकने लिए ।

10. समाज मे कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए । नशा रोकने के लिए । समाज मे कुरीतियाँ रोकने के लिए ।

अयोध्या मे श्रीराम लला के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर के निर्माण के साथ साथ मथुरा मे श्रीकृष्ण जन्म भूमी और वाराणसी मे बाबा विश्वनाथ के पवित्र मंदिर को मुक्त कराने के लिए दुर्गा वाहिनी से जुडे ।

उद्देश्य

1. हिन्दू महिलाओ को संगठित करना ।

2. समाज मे जन जागरण करना ।

3. बहनो को ईसाई एंव मुस्लिम षडयन्त्रो से सावधान करा कर धर्मान्तरण को रोकने मे योगदान करना ।

4. गौ माता के धार्मिक सांस्कृतिक कृषक व्यापारिक औषधीय महत्व को बताते हुए बहनो को गौ सेवा गौ पूजन गौ रक्षण और गौ संवर्धन हेतू प्रेरित करना ।

5. स्वदेश स्वभाषा और स्वधर्म के प्रति स्वाभीमान जाग्रत कर स्वदेशी वस्तुओ के आग्रह जागृत करे ।


मातृशक्ती के वार्षिक कार्यक्रम

1. सीता नवमी

2. रक्षाबधंन श्रावणी पूर्णिमा

3. विश्व कल्याण दिवस

4. स्थापना दिवस जन्माष्टमी विहिप

5. भारत माता पूजन

6. गौ हत्या धर्मान्तरण अश्लील विज्ञापन के विरोध भे काली पट्टी लगा उचित स्थान पर उग्र धरना प्रर्दशन ।


दुर्गावाहिनी के वार्षिक कार्यक्रम

1. 14 जनवरी मकर संक्राति
जन्मदिवस

4. 30 अक्टूबर और 2 नवम्बर श्रीराम कारसेवको की याद से ।

5. 6 दिसम्बर गुलामी का प्रतीक तथा बाबरी ढांचा को गिरा दिया

6. 14 अगस्त अखण्ड भारत संकल्प दिवस


मातृ शक्ति दुर्गावाहिनी विहिप का एक अंग है । मातृशक्ति की स्थापना 1973 मे हुई । अश्विनी शुक्ल दुर्गाष्टमी सं. 2041 को युवा बहनो शक्ति संम्पन्न संगठन दुर्गावाहिनी की स्थापना हुई । दुर्गावाहिनी आयु 15 से 34 के नीचे तक / मातृशक्ति आयु 35 वर्ष से ऊपर । दुर्गावाहिनी का आदर्श देवी मा दुर्गा है ।

इस जानकारी को हिन्दु युवतिया जरूर पढे और देश धर्म हित के लिए इन संगठनो से जुडे


जय शष्त्रधारी हिन्दू जय महाकाल

जय हिन्दू राष्ट्र
जय श्रीराम कृष्ण परशुराम ॐ

3 comments:

  1. Bhai Ji aap Bahino ko Durga Vahini se judne ke liye koi contact or link uplabdh krvaye Prant wise to bdi suvidha hogi.

    ReplyDelete
  2. Mujhe ishme join hona he kya kre

    ReplyDelete
  3. Durga vahini ek prabal shakti hai jo aaj ladkiya or mahilao pr ho rhe atyachar ko rok sakti hai

    ReplyDelete