Saturday, February 16, 2013

Cool Dude लोगों की पहचान या लक्ष्मण इस प्रकार होते है


गुलाम (इंडिया) की सोच के Cool Dude लोगों की पहचान
या लक्ष्मण इस प्रकार होते है ::
1. इनकी प्रोफाइल पिक्चर पर पश्चिमी सभ्यता साफ
झलकती है।
2. कवर फोटो पर किस करते हुए कपल की फोटो होगी जैसे
इनकी परंपरा रही हो।
3. ये देशहित से जुडी पोस्ट को नज़रअंदाज़ करते हैं क्योंकि ये
लोग इंडियन है भारतीय नहीं। देश की सोचना इनके बस
की बात नहीं। इन लोगों को ये पता नहीं कि इंडिया आज
भी गुलाम है आजादी तो भारत
को मिली थी इंडिया को नहीं।
4. इनको राजनीति से बहुत नफरत है पर ये नहीं जानते
राजनीति से भगवान राम कृष्ण भी नहीं बच सके।
राजनीति पर ही देश का भविष्य टिका होता है। पहले के
जमाने में राजा होते थे वो राजनीति थी आज नेता होते है ये
राजनीति है।
5. इन्हें अश्लीलता और बॉलीवुड बहुत पसंद होता है।
6. इन्हें हिन्दी और अपनी मातृभाषा बोलने में शर्म आती है।
ये लोग Hi, LoL, What's up, Dude, Thanks या India Is Love,
Please Chatting आदि इस तरह से बात करते हुए पाये जाते हैं।
7. ये लोग किसी को परेशान करने या यूँ कहे तो धरती पर बोझ
बनकर पैदा होते है। ये लोग अपनी प्रोफाइल में कुछ
अच्छी राष्ट्रहित की पोस्ट कभी नहीं कर सकते।
इनकी प्रोफाइल केवल मित्र जोड़ने तक ही सिमीत होती है
या कई घटिया अश्लीलता वाला पेज लाईक करने तक इन
लोगों को देश व धर्म से कोई लेना देना नहीं... क्योंकि इन
लोगों की आत्मा ही मर चुकी होती हे ये लोग केवल लाश
बनकर जिंदा रहते हैं।
8. ये लोग किसी भी लड़की की प्रोफाइल होगी वहाँ पर
ज्यादा मित्र लिस्ट करेंगे फिर विदेशी डे,मदर डे,फादर डे,
कुत्ता डे, सूअर डे ये डे वो डे पर गुलाब के फूल मैसेज करेंगे और
अँग्रेजीमें लिखेगें I LOVE YOU सामने वाली प्रोफाइल में भले
ही इन लोगों के बाप के माँ की आयु
वाली जनाना हो क्योंकि पैदाइस बिमारी अंग्रेज़ों ने
छोड़ दी थी वो इन लोगों में देखने को मिलती है।
9. इस तरह के लोग सुबह जय श्री राम नाम से शर्म महसूस करेंगे
बल्कि GOOD MORNING कहेंगे शाम को GOOD EVENING
कहेंगे।
10. ये लोग विदेशी डे आते है तो ज्यादा ही उत्सुकता से
मनाते हैं लेकिन इन लोगों ने कभी अपने माँ बाप की दिल से
सेवा नहीं की है, ये लोग गौशाला में नहीं जाएँगे। ये लोग 5
रूपये गौदान नहीं करेंगे लेकिन रोज डे या कुत्ता डे पर 50 रूपये
के नकली फूल जरूर लेंगे।
ऐसे नक्कारा युवाओं से देश क्या उम्मीद कर सकता है, इस सब के
पीछे अश्लील फिल्मे और
मीडिया द्वारा परोसी जा रही अश्लीलता जिम्मेदार है
और इन लोगों को यही पता नहीं India और Bharat में
धरती आसमान जैसा अंतर है। हम भारत माता कह सकते है
क्या ये गूलामी सोच वाले India माता कहेंगे
तो कैसा लगेगा ?? भारत माता ठीक है या India माता ??
और हमारा मकसद होना चाहिए की इस तरह के
लोगों को देश के प्रति प्रेरित करे... इन्हीं लोगों को भारत
की पहचान दें... इन्हें संस्कार दे धर्म का ज्ञान दें ताकि ये
लोग आने वाली पीढ़ियों को बर्बादी की और ना जाने
दे.... पश्चिमी सभ्यता मैं कुछ भी नहीं पश्चिम में जाकर
तो सूरज भी अस्त हो जाता... उदय हमेशा पूर्व में ही होता है।
॥ इंडियन नहीं भारतीय बनो ॥

No comments:

Post a Comment