गर्भवती माँ ने बेटी से पूछा क्या चाहिए तुझे?
बहन या भाई..!!
बेटी बोली भाई !!
माँ: किसके जैसा?
बेटी: रावण सा....!
माँ: क्या बकती है?
पिता ने धमकाया, माँ ने घूरा, गाली देती है ??
बेटी बोली, क्यूँ माँ?
बहन के अपमान पर राज्यवंश और प्राण लुटा देने
वाला,,
शत्रु स्त्री को हरने के बाद भी स्पर्श न करने
वाला रावण जैसा भाई ही तो हर
लड़की को चाहिए आज,
माँ सिसक रही थी - पिता आवाक था...
No comments:
Post a Comment