भाजपा जिन्दा भी है??
भाजपा जिन्दा भी है??
===============
जैसा की हम सबने असाद ओवैसी का वीडियो देखा, उसमें कही गई बातें इतनी हद तक दुखद है की वो लिखना भी मै उचित नहीं समझता, ये पूरा वीडियो अगर हम लोगों ने देखा तो क्या दिल्ली में बैठे भाजपा के शीर्ष नेता अन्धें हैं? जिस राम मंदिर के नाम पर तुम वोट मांगकर सत्ता पाना चाहते हो उसी भगवन राम के बारे में इसने कितनी गिरी हुई बात कही, जिश मोदीजी के नाम पर अगला चुनाव लड़ कर सत्ता पाना चाहते हो उस मोदीजी की तुलना कसाब से की इसने, और फिर भी भाजपा मौन है? किसी नेता का कोई बयान नहीं? संभल जाओ दिल्ली में बैठे भाजपा के ठेकेदारों अगर इसी तरह की राजनीती करते रहे तो १० वर्ष से विपक्ष में बैठे हो और कई वर्ष तक इसी तरह विपक्ष में ही बैठो गे, इस में मात्र तुम्हारी ही दुर्दशा नहीं है देश की जनता की भी दुर्दशा है, देश की जनता कोंग्रेस के चंगुल से निकलना चाहती है, और भाजपा से आशा लगाये बैठी है, उठो जागो जनता की नब्ज को पहचानो, नहीं तो जिस तरह गुजरात में कोंग्रेस ख़तम हुई उसी तरह तुम भी ख़तम हो जाओगे पुरे भारत मे से, वन्देमातरम
Via: जनार्दन मिश्रा भारतीय
No comments:
Post a Comment